खूबसूरत दुनिया की झलक मे,
चेहरे की हर एक पलक मे,
सोने चांदी की चमक फीकी पड जाती है मा के सामने,
मा की सूरत दिखती है हर हीरे की चमक मे !
खूबसूरत दुनिया की झलक मे,
चेहरे की हर एक पलक मे,
सोने चांदी की चमक फीकी पड जाती है मा के सामने,
मा की सूरत दिखती है हर हीरे की चमक मे !
हर शब्द प्यारे लगते है मा के
मांं रखती है सबको अपने दिल मे बसाके
एक पल मे ही लग जाती है प्यारी सी नींंद
जव मांं सुलाती है लोरिया सुनाके
ईश्वर हमेशा मेरे,
सभी दोस्तो को सलामत रखना,
यही कामना आपसे मे करता हू,
सदा खुश रहे सभी दोस्त हमारे,
क्युकी मे प्यार उन्ही से करता हू !
– साकेत कुमार
सच्चा प्यार चाहिये
तो मा से मिलो
एक मा ही हे जिसके पास कभी
प्यार की कमी नही होती !
ऐ प्यार की राते भी बडी लम्बी होती है
कम्वक्त आपके बिना गुजरती ही नही है !